LOCKDOWN : बेबस पिता ने की आत्महत्या की कोशिश, झारखण्ड में फंसी है 11 साल की बच्ची
बलरामपुर के एक शख्स की बच्ची झारखण्ड में फंसी हुई है। पढ़िए पूरी खबर-

X
Akshay SahuCreated On: 25 April 2020 8:44 AM GMT
बलरामपुर। कोरोना के चलते देश भर में किये गये लॉकडाउन से हर वर्ग के लोगों को कुछ परेशानियों हो रही हैं, लेकिन गरीब तबके के लोगों को कुछ ज्यादा ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन की वजह से जरुरतमंदों को भोजन तक की समस्या बनी हुई है, वहीं कुछ लोग अपने परिवार से मिलने में असमर्थ हैं।
बलरामपुर के कुसुमी थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां बेटी को वापस लाने में असफल पिता ने आत्महत्या की कोशिश की। मजबूर पिता ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की है। पुलिस ने तत्परता दिखाकर उसकी जान बचाई। झारखंड में 11 साल की बच्ची फंसी हुई है और तमाम जद्दो-जहद के बावजूद उसके पिता उसे वापस लाने में असमर्थ हैं।
Next Story