लिंगमपल्ली श्रमिक स्पेशल ट्रेन कल राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर स्टॉपेज के बाद सुबह साढ़े 11 बजे पहुंचेगी बिलासपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों, विद्यार्थियों, संकटापन्न और चिकित्सा आवश्यकता वाले लोगों लेकर लिंगमपल्ली (हैदराबाद-तेलंगाना) श्रमिक स्पेशल ट्रेन 11 मई को रात्रि 8 बजे लिंगमपल्ली से प्रस्थान कर 12 मई को सुबह 6.50 बजे राजनांदगांव, 8.00 बजे दुर्ग और 9.00 बजे रायपुर से होते हुए पूर्वान्ह 11.30 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

X
kanchanjwalakundanCreated On: 11 May 2020 3:32 PM GMT
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों, विद्यार्थियों, संकटापन्न और चिकित्सा आवश्यकता वाले लोगों लेकर लिंगमपल्ली (हैदराबाद-तेलंगाना) श्रमिक स्पेशल ट्रेन 11 मई को रात्रि 8 बजे लिंगमपल्ली से प्रस्थान कर 12 मई को सुबह 6.50 बजे राजनांदगांव, 8.00 बजे दुर्ग और 9.00 बजे रायपुर से होते हुए पूर्वान्ह 11.30 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन 11 मई को रात्रि 8.00 बजे लिंगमपल्ली से रवाना होने के पश्चात् 12 मई को सुबह 6.50 बजे से 7.10 बजे तक राजनांदगांव, 8.00 से 8.30 बजे तक दुर्ग और 9.00 से 9.30 बजे तक रायपुर में ठहरेगी। इसके पश्चात् पूर्वान्ह 11.30 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
Next Story