रायपुर : मकान मालिक को मारा चाकू, हुल्लड़ करने से किया था मना
पुलिस ने आरोपी को 307, 188 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। पुलिस ने मकान मालिक पर चाकू से हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोस्तों के साथ शराब पीकर हुल्लड़ कर रहे आरोपी ने मना किए जाने पर अपार्टमेंट मालिक पर ही चाकू से हमला कर दिया।
यह घटना मोवा थाना क्षेत्र के सलिनो पैराडाइस अपार्टमेंट की है। सिविल लाइन सीएसपी नसर सिद्दीकी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी फैजल मोवा शराब पीकर अपार्टमेंट में दोस्तों के साथ नीचे पार्किंग में बैठकर हुल्लड़ करता था। सुबह अपार्टमेंट का मालिक अंकित खंडेलवाल फैजल को समझाइश देने पहुंचा थे। इस बीच किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और आरोपी फैजल ने गुस्से में घरेलू चाकू से अंकित पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मोवा थाना पुलिस आरोपी को 307, 188 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। गंभीर रुप से घायल अपार्टमेंट मालिक को अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है।