कोरिया: आंगनबाड़ी पहुंची निगम आयुक्त, बच्चों के साथ किया भोजन
आंगनबाड़ी केंद्र से निलकते वक्त सुमन राज ने फिर आंगनबाड़ी केंद्र आने का वायदा भी बच्चों से किया। पढ़िए पूरी खबर-

कोरिया। कुपोषण मुक्त कोरिया अभियान को साकार करते हुए चिरमिरी नगर निगम आयुक्त सुमन राज आज अचानक निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 31 और 40 के आंगनबाड़ी केंद्रों में जा पहुंची। यहां आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था का जायजा लेने के बाद निगम आयुक्त ने बच्चों को पढ़ाया भी और बच्चों के साथ खेल भी खेला।
पढ़ने और खेलने के बाद आयुक्त सुमन राज ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन भी किया। इस दैरान निगम आयुक्त ने बच्चों को जीवन जीने के गुर भी सिखाये।
आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन करने के बाद आयुक्त ने भोजन को स्वादिष्ट बताया। आंगनबाड़ी केंद्र से निलकते वक्त सुमन राज ने फिर आंगनबाड़ी केंद्र आने का वायदा भी बच्चों से किया।
गौरतलब है कि सुमन राज इस से पहले सोनहत और मनेन्द्रगढ़ जनपद में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ थी। यहां भी वह समय-समय पर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर बच्चों के साथ भोजन कर चुकी हैं। सुमन राज का कहना है कि आंगनबाडी केंद्र पहुचकर बच्चों के बीच रहना उन्हें अच्छा लगता है, उन्हें खुशी मिलती है।