कोरबाः 2 निजी चिकित्सालयों में आयकर विभाग की टीम ने दी दबिश, आयकर चुकाने में पाई गई अनियमितता
शिकायतों के बाद सर्वे के लिए आय़कर विभाग की टीम अस्पताल पहुंची है

X
AbhishekCreated On: 21 Feb 2020 10:30 AM GMT
कोरबा। शहर के दो निजी चिकित्सालय में आयकर की दबिश दी है। कोरबा के कोसाबाड़ी स्थित निजी हॉस्पिटल में आयकर विभाग ने अनियमितता पकड़ी। चिकित्सालय प्रबंधन ने 3 करोड़ व 1 करोड़ का भुगतान किया है। जिसकी जांच चल रही है। वहीं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के क्लीनिक में भी आयकर की टीम पहुंची हैं। आयकर भुगतान में प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी। शिकायतों के बाद सर्वे के लिए आय़कर विभाग की टीम अस्पताल पहुंची है। वहीं निजी चिकित्सालय रिकॉर्ड दुरूस्त करने में लगे हुए हैं।
Next Story