Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के सभी पुलिसकर्मियों की होगी कोरोना जांच, डीजीपी ने दिए निर्देश

कोरबा के कटघोरा में मिले हैं कोरोना संक्रमित सबसे ज्यादा मरीज। पढ़िए पूरी खबर-

छत्तीसगढ़ के सभी पुलिसकर्मियों की होगी कोरोना जांच, डीजीपी ने दिए निर्देश
X
प्रतीकात्मक चित्र

कोरबा। देश भर में कोरोना का संक्रमण पैर पसारते जा रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये हैं। छत्तीसगढ़ में कोरबा का कटघोरा कोरोना के हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुका है क्योंकि यहां प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये हैं। वहीं अब कोरबा जिले में भी जवानों के कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए जा रहे हैं।

सभी पुलिस जवानों का कोविड-19 टेस्ट होगा। डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश के अनुसार सभी जवानों के सैम्पल लिए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि पुलिस कोरोना काल में भी सड़कों पर ड्यूटी दे रहे हैं। इस वजह से अन्य राज्यो में पुलिस के कुछ जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। प्रदेश भर में पुलिस जवानों की कोरोना जांच की जा रही है।

और पढ़ें
Next Story