हाथियों की फोटो खींचने गया था जंगल, हाथियों ने कुचल-कुचलकर ले ली जान
हाथियों ने कुचल-कुचलकर एक ग्रामीण की जान ले ली. मृतक ग्रामीण हाथियों का फोटो खींचने दोस्तों के साथ जंगल गया था. जंगल में हाथियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. मृतक के दो दोस्तों ने भाग कर जान बचाई. मामला गरियाबंद के गंजईपुरी गांव का है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक घनश्याम नेतामफरसापारा से ससुराल घूमने आया था.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 2 Jun 2020 3:08 PM GMT
गरियाबंद. हाथियों ने कुचल-कुचलकर एक ग्रामीण की जान ले ली. मृतक ग्रामीण हाथियों का फोटो खींचने दोस्तों के साथ जंगल गया था. जंगल में हाथियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. मृतक के दो दोस्तों ने भाग कर जान बचाई. मामला गरियाबंद के गंजईपुरी गांव का है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक घनश्याम नेतामफरसापारा से ससुराल घूमने आया था.
Next Story