जवान ने पीटीएस में की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
दो दिन पहले ही गृहग्राम नागारास से लौटा था प्रशिक्षु जवान, पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 12 March 2020 12:26 PM GMT
रायपुर। जिला बल के प्रशिक्षु जवान ने यहां माना पीटीएस के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जवान का नाम कोशा वंजामी है, जो कि सुकमा के नागारास का रहने वाला था।
जानकारी मिली है कि मृतक जवान दो दिन पहले ही घर से लौटा था। आज उसने हॉस्टल के बाहर पेड़ पर फांसी लगा ली। मौके पर कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। माना पुलिस मामले की जांच की रही है।
Next Story