कोरोना संकट के बीच राजधानी में पीलिया का कहर, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 105
कोरोना संकट के बीच राजधानी में पीलिया का भी कहर जारी है. रायपुर में पीलिया मरीजों की संख्या बढ़कर 105 हो चुकी है. आमापारा, चुड़ामणि नायक वार्ड और महामाया मंदिर वार्ड में नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 144 लाेगों का ब्लड सैंपल लिया है. 88 मरीजों के रिपोर्ट में धनात्मक बिलीरुबीन पाया गया है. 17 मरीजों के रिपोर्ट में वायरल हेपेटाइटिस ई के लक्षण हैं. पीलिया के 8 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती कराये गए हैं.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 10 April 2020 2:41 PM GMT
रायपुर. कोरोना संकट के बीच राजधानी में पीलिया का भी कहर जारी है. रायपुर में पीलिया मरीजों की संख्या बढ़कर 105 हो चुकी है. आमापारा, चुड़ामणि नायक वार्ड और महामाया मंदिर वार्ड में नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 144 लाेगों का ब्लड सैंपल लिया है. 88 मरीजों के रिपोर्ट में धनात्मक बिलीरुबीन पाया गया है. 17 मरीजों के रिपोर्ट में वायरल हेपेटाइटिस ई के लक्षण हैं. पीलिया के 8 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती कराये गए हैं.
Next Story