Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

कोरोना संकट के बीच राजधानी में पीलिया का कहर, 31 नए मरीज मिले, पीलिया मरीजों की संख्या बढ़कर 136

खोखोपारा के स्वास्थ्य केंद्र में 5 मरीज एडमिट हैं. अटारी, आमापारा, खोखोपारा, भाठागांव से भी सैंपल लिए गए हैं. पीलिया मरीजों की संख्या बढ़ने पर निगम प्रशासन अलर्ट मोड में है. पीलिया प्रभावित वार्डों में अवैध नल कनेक्शन काटने के निर्देश जारी किए गए हैं.

कोरोना संकट के बीच राजधानी में पीलिया का कहर, 31 नए मरीज मिले, पीलिया मरीजों की संख्या बढ़कर 136
X

रायपुर. कोरोना संकट के बीच राजधानी में पीलिया का कहर जारी है. स्वास्थ्य विभाग की जांच में आज 31 नए मरीज मिले हैं. रायपुर में पीलिया मरीजों की संख्या बढ़कर अब 136 हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने 86 सैंपल लिए थे. 31 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. 49 मरीज अब तक जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.

खोखोपारा के स्वास्थ्य केंद्र में 5 मरीज एडमिट हैं. अटारी, आमापारा, खोखोपारा, भाठागांव से भी सैंपल लिए गए हैं. पीलिया मरीजों की संख्या बढ़ने पर निगम प्रशासन अलर्ट मोड में है. पीलिया प्रभावित वार्डों में अवैध नल कनेक्शन काटने के निर्देश जारी किए गए हैं.

पाइपलाइन के माध्यम से गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. ऐसे में नाली से गुजरने वाले पाइपलाइन को काटने की कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है. आमापारा, बैजनाथपारा, छोटापारा में पानी की आपूर्ति रोकी गई है. पीलिया की आशंका में 40 से अधिक मरीजों का आज सैंपल लिए गए हैं. पीलिया मरीजों की संख्या और बढ़ने की आशंका से निगम अमला एक्शन मोड पर है.

और पढ़ें
Next Story