बेवजह घूमने पर ऐसी होगी बेज्जती, जानिए कैसी है प्रशासन की सख्ती
बाहर घूमने वालों को रोकने के लिए निकाली ये तरकीब। पढ़िए पूरी खबर-

X
AbhishekCreated On: 25 March 2020 7:28 AM GMT
लोरमी (मुंगेली)। कोरोना को लेकर प्रशासन ने कारवाई सख्त कर दी है। वहीं लोरमी क्षेत्र में एसडीएम रूचि शर्मा तथा जागरूकता कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोरमी में अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकल रहे लोगों को जागरूक करने में लगे हैं।
प्रशासनिक टीम द्वारा लोगों को बेवजह घर से नहीं निकलने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाये जा रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। इसी क्रम में बेवजह घर से निकलने वालों की पोस्टर्स पकड़ा कर फोटो खींच कर सोशल मीडिया में पोस्ट किया जा रहा है।
पोस्टर्स में लिखा हुआ है- 'मैं समाज का दुश्मन हूँ', 'मैं घर पर नहीं रहूँगा', 'मैं संक्रमण फैलाऊंगा पर सावधानी नहीं बरतुंगा', ऐसे स्लोगन के पोस्टर्स पकड़ा कर लोगों की फोटो ले रहे हैं ताकि लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।
Next Story