लोहा कारोबारियों के 21 ठिकानों पर आईटी की जांच पूरी, 150 करोड़ रुपए की बोगस एंट्री
लोहा कारोबारियों के 21 ठिकानों पर आईटी की जांच पूरी हो चुकी है. अब तक 1.6 करोड़ की ज्वेलरी सीज हुई है. साथ ही 35 लाख रुपए नगद जब्त कर लिए गए हैं.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 21 Feb 2020 2:27 PM GMT
रायपुर. लोहा कारोबारियों के 21 ठिकानों पर आईटी की जांच पूरी हो चुकी है. अब तक 1.6 करोड़ की ज्वेलरी सीज हुई है. साथ ही 35 लाख रुपए नगद जब्त कर लिए गए हैं. आईटी अधिकारियों को 1.26 करोड़ के हूंडी के बारे में भी जानकारी मिली है. साथ ही 150 करोड़ रुपए बोगस एंट्री की भी बात सामने आ रही है.
Next Story