झारखंड से छत्तीसगढ़ लौटे 22 मजदूरों को किया गया आइसोलेट
भानबेड़ा अस्पताल के नोडल अधिकारी पहुंचे आर जांच जारी है। पढ़िए पूरी खबर-

X
भानुप्रतापपुर। कोरोना महामारी के कारण प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है और मामले की गंभीरता को समझ रहा है, इसलिए दूसरे राज्यों से आए लोगों को सीधा आइसोलेट किया जा रहा है। इसी कड़ी में ब्लाक के ग्राम पंचायत कुणाल के खोरा में दूसरे राज्य से आए लगभग 22 मजदूरों को आइसोलेट किया गया है।
प्रशासन को सूचना मिली कि उक्त गांव में 18 मार्च को बाहर से मजदूर कार्य करने के लिए पहुंचे हैं, जिनमें कुछ लोग कांकेर जिले के है और कुछ लोग झारखंड के है। इसकी जानकारी मिलते ही भानबेड़ा अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉक्टर ठाकुर एवं नवीन पांडे पहुंचे और मजदूरों की चिन्हांकित कर जांच कर रहे हैं।
Next Story