Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

नहीं मानी होम आइसोलेशन की हिदायत, 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

होम आइसोलेशन की हिदायत नहीं मानने पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. हैदराबाद से यात्रा कर वापस आये मरवाही में तेन्दुमुड़ा के सुशील सोनवानी और दिल्ली से वापस लौटे पेंड्रा में आज़ाद चौक के सचिन केशरवानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

नहीं मानी होम आइसोलेशन की हिदायत, 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
X

गौरेला पेंड्रा मरवाही. होम आइसोलेशन की हिदायत नहीं मानने पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. हैदराबाद से यात्रा कर वापस आये मरवाही में तेन्दुमुड़ा के सुशील सोनवानी और दिल्ली से वापस लौटे पेंड्रा में आज़ाद चौक के सचिन केशरवानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. विभाग ने दोनों को एहतियातन होम आइसोलेशन के निर्देश दिए थे.

दोनों के द्वारा होम आइसोलेशन के निर्देश का पालन न कर लगातार बाहर मोहल्ले में घूमना जारी था. पुलिस ने धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही बता दें कि जिले में होम आइसोलेशन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कलेक्टर ने भी सख्त निर्देश दिए हैं.

और पढ़ें
Next Story