Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

INH Initiative: डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए देश में बना कानून, हमलावरों को होगी 5 साल की सजा

ठीक एक दिन पहले 'आईएनएच न्यूज' ने कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे डॉक्टरों पर हमले को लेकर 'मुश्किल में भगवान' टाइटल के साथ एक डिबेट शो किया था। पढ़िए पूरी खबर-

INH Initiative: डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए देश में बना कानून, हमलावरों को होगी 5 साल की सजा
X

रायपुर। कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच 'आईएनएच न्यूज' की पहल पर देश में डॉक्टरों को सुरक्षा देने के लिए केन्द्र ने कड़े कदम उठाए हैं।

अब कोरोना की लड़ाई में योद्धा की तरह जुटे हुए डॉक्टरों पर हमला करने वाले सख्त कानून के दायरे में आएंगे और उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि ठीक एक दिन पहले 'आईएनएच न्यूज' ने कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे डॉक्टरों पर हमले को लेकर 'मुश्किल में भगवान' टाइटल के साथ एक डिबेट शो किया था।

इस शो में 'हरिभूमि-आईएनएच' के प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से सवाल किया था कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सरकारें क्या कर रही हैं?

इसी डिबेट शो में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केन्द्र सरकार को इस संबंध में पत्र लिखने की बात कही थी। और, ठीक एक दिन बाद केन्द्र ने इस संबंध में एक सख्त आदेश जारी कर दिया है कि कोरोना के खिलाफ जारी जंग में पूरी मजबूती से काम कर रहे डॉक्टरों पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

केन्द्र सरकार ने कानून बना दिया है, जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं में लगे कर्मचारियों पर हमला करने वालों को 5 साल तक की सजा हो सकती है, वहीं उन्हें 2 लाख रूपए तक जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। मामलों की गंभीरता के अनुसार सजा और जुर्माने में बदलाव भी हो सकते हैं।

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि मेडिकलकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ 30 दिन के भीतर जांच होगी और 1 साल के भीतर फैसला भी आएगा।

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आईएनएच न्यूज़ को धन्यवाद देते हुए कहा है कि आईएनएच न्यूज़ ने संवेदशील मुद्दे पर सबका ध्यान आकर्षित किया, अपने डिबेट से केंद्र सरकार को सचेत किया।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान देश के कई राज्यों से डॉक्टरों या स्वास्थ्य जांच में लगी टीमों पर हमले की खबरें आईं, जिसके बाद से इस पर बहस तेज थीं। और अब, आईएनएच न्यूज़ की पहल पर केन्द्र द्वारा इसे लेकर सख्त आदेश जारी करने के बाद हमले रूकेंगे और हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी होगी।



और पढ़ें
Next Story