MIC की बैठक में महापौर के लिए नई गाड़ी और 2 नए जोन बनाने पर बनी सहमति
एमआईसी की बैठक में 28 एजेंडों को लेकर चर्चा किया गया. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, G.I.S. सर्वे, सफाई, मच्छर, पानी की टंकी सहित महापौर के लिए नई गाड़ी और दो नए जोन बनाने को लेकर एमआईसी के सदस्यों ने सहमति दी है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 19 Feb 2020 11:59 AM GMT
रायपुर. रायपुर नगर निगम नए महापौर बनने के बाद एजाज ढेबर ने पहली बार एमआईसी की बैठक ली. एमआईसी की बैठक में 28 एजेंडों को लेकर चर्चा किया गया. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, G.I.S. सर्वे, सफाई, मच्छर, पानी की टंकी सहित महापौर के लिए नई गाड़ी और दो नए जोन बनाने को लेकर एमआईसी के सदस्यों ने सहमति दी है.
Next Story