Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

LockDown : कोरबा में स्वीमिंग पुल पार्टी, कलेक्टर ने मंगाई तस्वीरें

नगर निगम के अफसर के जन्मदिन पर चहेते ठेकेदार ने सजाई एक महफिल, पढ़िए पूरी खबर-

LockDown : कोरबा में स्वीमिंग पुल पार्टी, कलेक्टर ने मंगाई तस्वीरें
X

कोरबा। इस समय पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है। वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है। जिले में इस समय धारा 144 जारी है। बावजूद कुछ रईसजादों को इससे कोई सरोकार नहीं है, तभी तो ऐसे लोग गाहे-बगाहे जहां अवसर मिला महफिल सजाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार की रात टीपी नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम के स्वीमिंग पुल में नजर आया। जहां स्वीमिंग पुल के प्रवेश द्वार से लेकर भीतरी भाग को गुब्बारों से डेकोरेट कर महफिल सजाई गई थी।

बताया जा रहा है कि यह महफ़िल में नगर निगम कोरबा एक अधिकारी के जन्मदिन पर उनके एक चहेते ठेकेदार द्वारा सजाई गई थी। सूत्रों के अनुसार महफ़िल में डीजे के साथ ही हर वो व्यवस्था थी, जो इस तरह की पार्टी में होती है।

जब इस पार्टी की जानकारी कलेक्टर को दी गई तो उन्होंने पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए संज्ञान में लिया है। संबंधित महफिल की प्राप्त फोटोग्राफ भी कलेक्टर ने तलब किया। साथ ही उक्त मामले को लेकर कार्रवाई की बात भी कलेक्टर द्वारा कही गई है।

और पढ़ें
Next Story