रायपुर से लौटना है दूसरे राज्य तो पढ़िए ये खबर, 3 अफसरों को मिली खास जिम्मेदारी
रायपुर में फंसे दूसरे राज्यों लोगों की वापसी के लिए अधिकारी करेंगे समन्वय स्थापित। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कल 4 मई से लॉकडाउन 3.0 लागू कर दिया गया है। लॉकडाउन में बहुत से लोग अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों के लोग रायपुर में भी फंसे हुए हैं। ऐसे में दूसरे राज्यों के लोगों की घर वापसी के लिए राज्य सरकार ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं और प्रशासन रायपुर में फंसे दूसरे राज्यों के लोगों को भी घर पहुंचाने की कवायद में जुट गया है।
रायपुर कलेक्टर ने प्रदेश के तीन अफसरों को इस काम की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश के इन 3 अफसरों को लॉकडाउन के कारण रायपुर में फंसे दूसरे राज्यों लोगों की वापसी के लिए समन्वय स्थापित करना होगा।
देखिये सूची :-
Next Story