Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

मानवता शर्मसार: ऑटो में ले जाना पड़ा शव, छत्तीसगढ़ में सामने आई मार्मिक घटना

शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए शव वाहन तक नसीब नहीं हुआ। पढ़िए पूरी खबर-

मानवता शर्मसार: ऑटो में ले जाना पड़ा शव, छत्तीसगढ़ में सामने आई मार्मिक घटना
X

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है। दरअसल एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए शव वाहन तक नसीब नहीं हुआ। शव वाहन नहीं मिलने के कारण परिजनों को शव को ऑटो में नीचे रखकर ले जाना पड़ा।

यह मामला गौरेला थाना के अंर्तगत मदरबानी गांव का है, जहां काफी मशक्कत के बाद भी जब शव वाहन नहीं पहुंचा तो बैसाखू यादव के शव को ऑटो में ले जाना पड़ा। बैसाखू यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। जिसके शव को ले जाने के लिए शव वाहन नहीं मिलने पर मृतक के परिजनों को स्वयं से किराये में ऑटो लाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना पड़ा।

बैसाखू यादव के फांसी लगाकर आत्महत्या करने से उसके परिवार के ऊपर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। उस पर प्रशासन की उदासीनता की वजह से लाश को शव वाहन तक नहीं मिला। मृतक के शव को ऑटो में इस तरह आधा लटकाकर और शव को रस्सी से बांधकर ऐसे ले जाया गया जैसे जानवरों को भी नहीं ले जाया जाता होगा। ऐसी तस्वीरें व्यवस्थाओं पर सवाल उठाती है कि आखिर कब तक ऐसी मार्मिक दशा देखनी पड़ेगी।



और पढ़ें
Next Story