छत्तीसगढ़ : हमालों के हड़ताल से किसान परेशान, भरी गर्मी में नीलामी बंद
कृषि उपज मंडी में रेजा और हमालों ने किया हड़ताल, वाहनों की लगी लंबी कतार। पढ़िए पूरी खबर-

X
Akshay SahuCreated On: 1 Jun 2020 9:09 AM GMT
भाटापारा। कृषि उपज मंडी में रेजा और हमालों के हड़ताल की वजह से नीलामी बंद हो गई है। नीलामी बंद होने की वजह से किसान हलाकान हैं। समर्थन मूल्य से कम में अनाज लेने से किसानों में नाराजगी है। इसे लेकर किसान हंगामा कर रहे हैं।
किसानों का कहना है कि मंडी प्रशासन की लापरवाही की वजह से नीलामी नहीं होने से गर्मी में परेशान होने के लिए मजबूर हैं। मंडी प्रशासन किसानों की सुध नहीं ले रहा है। नीलामी रुकने की वजह से मंडी में वाहनों की लगी लंबी कतार लगी हुई है।
वहीं इस मामले में मंडी प्रबंधन जल्द मामला सुलझा कर नीलामी शुरू कराने की बात कह रहा है।
Next Story