सचिव निलंबित, कोविड-19 अभियान में लापरवाही का खामियाजा
ग्राम पंचायत सचिव को जिला पंचायत के सीईओ ने निलंबित कर दिया है। सचिव पर बिना सूचना दिए ड्यटी से नदारद रहने का भी आरोप है। पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 21 May 2020 1:32 PM GMT
बलौदाबाजार। कोरोना संकट के समय दी गई जिम्मेदारी को पूरी करने की बजाय लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत सचिव को जिला पंचायत के सीईओ ने निलंबित कर दिया है। सचिव पर बिना सूचना दिए ड्यटी से नदारद रहने का भी आरोप है।
जानकारी मिली है कि सिमगा क्षेत्र के माचाभाट ग्राम पंचायत के सचिव जितेन्द्र सिंह नेताम को कोविड-19 के तहत दी गई प्रशासकीय जिम्मेदारी को पूरी न करते करते पाए जाने के कारण जिला पंचायत सीईओ अशुतोष पांडेय ने निलंबित कर दिया है। पढ़िए निलंबन आदेश-
Next Story