राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्र मरादेव के कुपोषित बच्चों को सौंपी सुपोषण टोकरी
राज्यपाल ने केन्द्र में मौजूद तीन बच्चों को सुपोषण टोकरी भेंट की. साथ ही उन्होंने एक गर्भवती महिला को सुपोषण किट प्रदान कर सेहत और खानपान पर ध्यान देने की नसीहत दी.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 15 March 2020 1:18 PM GMT
रायपुर. राज्यपाल अनुसुईया उइके दो दिनों के लिए धमतरी प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र मरादेव (गंगरेल) का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने रविवार दोपहर आंगनबाड़ी केंद्र मरादेव पहुंचकर बच्चों से भेंट की और उनसे चर्चा की. इस अवसर पर राज्यपाल ने केन्द्र में मौजूद तीन बच्चों को सुपोषण टोकरी भेंट की. साथ ही उन्होंने एक गर्भवती महिला को सुपोषण किट प्रदान कर सेहत और खानपान पर ध्यान देने की नसीहत दी.
Next Story