Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वेतन भुगतान में नही होगी देरी

16,000 से भी अधिक देयक जिला कोषालय एवं उप कोषालय द्वारा ऑनलाइन प्राप्त किए गए एवं भुगतान की कार्यवाही शुरू। पढ़िए पूरी खबर-

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वेतन भुगतान में नही होगी देरी
X

रायपुर। संचालक कोष लेखा एवं पेंशन महादेव कावरे ने कल जिला कोषालय रायपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों के वेतन संबंधी देयक की जानकारी ली एवं भुगतान की स्थिति का जायजा लिया। पूरे राज्य में 16,000 से भी अधिक देयक जिला कोषालय एवं उप कोषालय द्वारा ऑनलाइन प्राप्त किए गए एवं भुगतान की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

ज्ञात हो कि राज्य के अधिकांश अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन देने की सहमति दी गई थी। इससे लगभग 60 करोड़ रुपए राहत कोष में जमा होगा। महादेव कावरे के द्वारा निरीक्षण के समय कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई स्थिति के दौरान भी कोषालय सेवाएं अनिवार्य होने के कारण उनकी उपस्थिति के लिए उनकी हौसला अफजाई करते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर के उपयोग के लिए भी प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान जिला कोषालय अधिकारी भी मौजूद थे।

और पढ़ें
Next Story