टिक टॉक वीडियो बनाते समय पानी भरे खदान में डूबकर युवती की मौत
टिक टॉक वीडियो बनाते समय पानी भरे खदान में डूबकर मौत हो गई. मृतका का नाम साधना बताया जा रहा है. साधना अपनी 2 सहेलियों के साथ जैतालूर स्थित बंद हो चुके खदान में टिक टॉक वीडियो बनाने गई थी. वीडियो बनाते समय युवती खदान के गड्ढे में गिर गई. खदान पानी से भरा हुआ है. घटना में युवती की पानी में डूबकर मौत हो गई. बीजापुर कोतवाली पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 25 April 2020 12:23 PM GMT
बीजापुर. टिक टॉक वीडियो बनाते समय पानी भरे खदान में डूबकर मौत हो गई. मृतका का नाम साधना बताया जा रहा है. साधना अपनी 2 सहेलियों के साथ जैतालूर स्थित बंद हो चुके खदान में टिक टॉक वीडियो बनाने गई थी. वीडियो बनाते समय युवती खदान के गड्ढे में गिर गई. खदान पानी से भरा हुआ है. घटना में युवती की पानी में डूबकर मौत हो गई. बीजापुर कोतवाली पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.
Next Story