Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मदनवाड़ा मुठभेड़ : 15 लाख के इनामी चार नक्सली ढेर, डीजीपी ने एक शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि

समीक्षा बैठक में आईजी, एसपी को नक्सलियों के विरुद्ध आक्रामक ऑपरेशन जारी रखने के निर्देश। पढ़िए पूरी खबर-

मदनवाड़ा मुठभेड़ : 15 लाख के इनामी चार नक्सली ढेर, डीजीपी ने एक शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि
X

राजनांदगांव। जिले के ग्राम परधोनी थाना मानपुर में बीती रात पुलिस नक्सली मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। घटना में उप निरीक्षक श्याम किशोर शर्मा थाना प्रभारी मदनवाड़ा गोली लगने से घायल हो गये, जो कुछ समय बाद शहीद हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही डीजीपी डीएम अवस्थी तत्काल घटना स्थल की ओर रवाना हो गए। वहां पहुंच कर उन्होंने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी।

डीजीपी ने दुर्ग रेंज के आईजी और राजनांदगांव एसपी के साथ घटना की समीक्षा की। डीजीपी ने निर्देश दिए कि नक्सलियों के विरुद्ध आक्रामक रणनीति लगातार बनाकर रखें।

राजनांदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ला के अनुसार शुक्रवार शाम 7 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम परधोनी थाना मानपुर में करीबन 7-8 नक्सली खाना बनाने की तैयार कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल उप निरीक्षक श्याम किशोर शर्मा थाना प्रभारी मदनवाड़ा, उप निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी थाना प्रभारी कोहका के नेतृत्व में जिला पुलिस बल की करीबन 28 अधिकारी/कर्मचारी ग्राम परधोनी की ओर सर्चिंग हेतु रवाना हुए। पुलिस पार्टी सर्चिंग करते ग्राम परधोनी की ओर आगे बढ़ रही थी तभी तकरीबन 9:30 बजे नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस पार्टी ने भी फायरिंग की यह फायरिंग करीबन 15-20 मिनट चली। फायरिंग के बाद घटना स्थल का सर्च करने पर घटनास्थल से 4 नक्सलियों का शव एवं 1 नग एके-47 राइफल, 1 नग एसएलआर राइफल एवं 2 नग 12 बोर बंदूक बरामद किया गया।

घटनास्थल से नक्सलियों 8 लाख के इनामी नक्सली अशोक उर्फ रैनू हुर्रा उम्र 35 वर्ष निवासी सा. एडनार थाना ताडोकी जिला उत्तर बस्तर कांकेर राजनांदगांव-कांकेर बॉर्डर डिवीज़न कमेटी सदस्य, 5 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा नरेटी उम्र 26 वर्ष निवासी उत्तर बस्तर कांकेर एरिया कमेटी सदस्य, 1 लाख के इनामी सविता सलामे उम्र 25 वर्ष निवासी कांकेर मोहला- औधि संयुक्त्त एलओएस सदस्य, और 1 लाख के इनामी परमिला उम्र 22 वर्ष निवासी दक्षिण बस्तर मोहला- औधि संयुक्त्त एलओएस सदस्य का शव बरामद किया गया है।

और पढ़ें
Next Story