क्वॉरेंटाइन में ना रहकर बाहर घूमते मिले, 2 ग्रामीणों के खिलाफ FIR
क्वॉरेंटाइन में ना रहकर घर के बाहर घूमना दो ग्रामीणों को महंगा पड़ गया. बीएमओ के लेटर पर दो लापरवाह ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. दोनों ग्रामीणघर के बाहर घूमते हुए मिले. ग्रामीणझराबाहाल और दरलीपारा के रहने वाले हैं.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 12 April 2020 2:09 PM GMT
देवभोग. क्वॉरेंटाइन में ना रहकर घर के बाहर घूमना दो ग्रामीणों को महंगा पड़ गया. बीएमओ के लेटर पर दो लापरवाह ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. दोनों ग्रामीणघर के बाहर घूमते हुए मिले. ग्रामीणझराबाहाल और दरलीपारा के रहने वाले हैं.
Next Story