पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, EOW को बैंक अकाउंट से सीज हटाने के आदेश
पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. HC ने ईओडब्ल्यू को अमन सिंह के अकाउंट से सीज़ हटाने का आदेश दिया है. अमन सिंह ने ईओडब्ल्यू द्वारा सीज किए गए अपने सैलरी अकाउंट को खुलवाने याचिका लगाई थी.

X
बिलासपुर. पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. HC ने ईओडब्ल्यू को अमन सिंह के अकाउंट से सीज़ हटाने का आदेश दिया है. अमन सिंह ने ईओडब्ल्यू द्वारा सीज किए गए अपने सैलरी अकाउंट को खुलवाने याचिका लगाई थी.
भ्रष्टाचार के मामले में RTI एक्टिविस्ट उचित शर्मा की शिकायत पर ईओडब्ल्यू ने अकाउंट सीज करने की कार्रवाई की थी. मामले की सुनवाई हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच द्वारा की गई है.
Next Story