पूर्व मंत्री डीपी घृतलहरे का हुआ निधन, नवागढ़ में होगा अंतिम संस्कार
लंबे समय से बीमार चल रहे थे पूर्व मंत्री । पढ़िए पूरी खबर-

X
बेमेतरा। पूर्व मंत्री डीपी घृतलहरे का आज आकस्मिक निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज रायपुर के निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
डीपी घृतलहरे अजीत जोगी शासन काल में छत्तीसगढ़ के वन मंत्री में रहे हैं। इससे पहले मध्यप्रदेश में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। डीपी घृतलहरे का उनके गृहग्राम चक्रवाय (नवागढ़ विधानसभा) में अंतिम संस्कार होगा।
Next Story