अग्र रसोई पहुंचे पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया उत्साह

X
kanchanjwalakundanCreated On: 3 May 2020 3:05 PM GMT
रायपुर. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह छत्तीसगढी़ अग्रवाल समाज द्वारा संचालित अग्र रसोई में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने पहुंचे थे. छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने बताया कि 28 मार्च आज तक हम लगभग 73000 किलो(तिहत्तर टन) सब्जी रायपुर शहर में भोजन बनाकर जरूरतमंदों को वितरित करने वाली संस्थाओं को, लगभग 55000 पैकेट भोजन छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा निर्मित लगभग 8900 मास्क, लगभग 8900 पैकेट बच्चों के लिए नाश्ता, लगभग 12 टन जलाऊ लकड़ी का निशुल्क वितरण कर चुके हैं. आज प्रक्रम में संरक्षक सीके अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, धर्म अग्रवाल, अमित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, गिरेंद्र अग्रवाल, मननिल अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे.
Next Story