पूर्व चीफ जस्टिस के निधन पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी के निधन पर राज्यपाल अनुसुइया उइके और सीएम भूपेश बघेल ने गहरा शोक जताया है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 2 May 2020 6:05 PM GMT
रायपुर. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी के निधन पर राज्यपाल अनुसुइया उइके और सीएम भूपेश बघेल ने गहरा शोक जताया है. राज्यपाल अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ए.के. त्रिपाठी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे.
CM भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए. के. त्रिपाठी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने न्यायमूर्ति स्वर्गीय त्रिपाठी के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
Next Story