Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

लॉकडाउन के चलते घर-घर जाकर इमली-महुआ-हर्रा खरीद रहे वन विभाग के अधिकारी, ग्रामीणों में ख़ुशी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशन पर अब बालोद वन मंडल लघु वनोपज महुआ-इमली-हर्रा खरीदने के लिए वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों के घर-घर तक पहुंच रहे हैं.

लॉकडाउन के चलते घर-घर जाकर इमली-महुआ-हर्रा खरीद रहे वन विभाग के अधिकारी, ग्रामीणों में ख़ुशी
X

बालोद. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशन पर अब बालोद वन मंडल लघु वनोपज महुआ-इमली-हर्रा खरीदने के लिए वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों के घर-घर तक पहुंच रहे हैं. जहां एक ओर पूरे देश में लॉक डाउन है और लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते वहीं वन विभाग इन ग्रामीणों के बीच लघु वनोपज के चीजों को खरीदने के लिए पहुँच रहे हैं. वन विभाग कि वन मंडल अधिकारी सतोविसा समाजदार और तमाम अधिकारी ग्रामीणों तक पहुंच कर शासन के निर्धारित दरों पर ग्रामीणों के इन लघु वनपोज को खरीद रहे हैं. जिससे ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी देखी जा रही है.



और पढ़ें
Next Story