फ्लोराइडयुक्त पानी : बस्तर सांसद बैज ने सदन में कहा- 'हड्डियां टेढ़ी हो रही हैं, दांत घिस रहे हैं'
लोकसभा सांसद दीपक बैज ने लोकसभा में उठाई फ्लोराइडयुक्त पानी से निजात की मांग, पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 17 March 2020 3:11 PM GMT
जगदलपुर। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज ने लोकसभा के सदन में शून्यकाल के दौरान बस्तर में फ्लोराइड युक्त पानी का मुद्दा उठाया। साथ ही केंद्र सरकार से इस समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाने की मांग की।
बस्तर जिले के दो ब्लॉक बस्तर व बकावंड में लगभग 20 गांव ऐसे हैं, जहां हैंडपम्प से फ्लोराइडयुक्त पानी निकलता है। इस पानी के उपयोग करने से क्षेत्र के ग्रामीणों की हड्डियां टेढ़ी हो जा रही हैं और दांत घिस जा रहे हैं।
साथ ही गांव के युवा उम्र से पहले ही बुजुर्ग हो रहे हैं। लंबे समय से क्षेत्र की यह प्रमुख समस्या रही है, पर अब तक इसके निराकरण के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठाए गए हैं।
Next Story