आदिवासी बालिका जमलो मड़कामी की मौत मामले पर आरोपी महिला सुनीता मड़कामी के खिलाफ FIR दर्ज
12 साल की आदिवासी बालिका जमलो मड़कामी के मौत मामले में पुलिस ने एफआईआरदर्ज कर लिया है. आरोपी महिला सुनीता मड़कामी के खिलाफ बीजापुर के कोतवाली थाने में जेजे एक्ट की धारा 79 के तहतकेस दर्ज किया गया है.

X
जगदलपुर/रायपुर. 12 साल की आदिवासी बालिका जमलो मड़कामी के मौत मामले में पुलिस ने एफआईआरदर्ज कर लिया है. आरोपी महिला सुनीता मड़कामी के खिलाफ बीजापुर के कोतवाली थाने में जेजे एक्ट की धारा 79 के तहतकेस दर्ज किया गया है.
मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रम विभाग के सचिव सोनमणि बोरा के निर्देश पर एफआईआर दर्ज हुआ है. सुनीता मड़कामी पर 5 बच्चों को बिना सूचना के तेलंगाना ले जाकर काम करवाने का आरोप है. तेलंगाना के एजेंट संतोष मंचाल को भी महिला के साथ आरोपी बनाया गया है.
Next Story