सब्जी व्यवसायियों पर 10-10 हजार का जुर्माना, एसपी बोले- 'नहीं माने तो होगी जेल'
थोक सब्जी बाजार में चिल्हर में सब्जी बेचने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई। पढ़िए पूरी खबर-

X
AbhishekCreated On: 14 April 2020 1:56 PM GMT
राजनांदगांव। कृषि उपज मंडी में थोक सब्जी बाजार में चिल्हर में सब्जी बेचने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने चिल्हर में सब्जी बेच रहे विक्रेताओं पर 10-10 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। इसके बाद भी चिल्हर सब्जी बेचते पाए जाने पर जेल भेजने की बात कही गई है।
इस मामले में एसपी जितेन्द्र शुक्ला का कहना है कि जिले में लॉकडाउन लगा हुआ है। नया गंज मंडी में थोक सब्जी संचालित है और थोक दुकानों पर चिल्हर सब्जी नहीं बेचने का आदेश जारी किया गया है। लगातार शिकायत मिल रही थी कि अभी भी कुछ दुकानदार चिल्हर सब्जी बेच रहे हैं, जिस पर पुलिस और जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है।
Next Story