महिला शिक्षक ने छात्रा से कटवाया पैर का नाखून, वीडियो वायरल, ग्रामीणों में आक्रोश
महिला शिक्षक के इस कृत्य से ग्रामीणों में खासे नाराज हैं-

X
रायपुर। बच्चों को शिक्षा देने के लिए सरकारों के द्वारा तरह तरह के जतन किए जा रहे हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर शिक्षा का हाल बेहाल नजर आ रहा है। ताजा मामला शासकीय प्राथमिक शाला मुजगहन का है। जहां शिक्षिका स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से अपने पैर के नाखून कटवा रही थी और उसी समय कुछ ग्रामीणों ने छात्रा से नाखून कटवाने का वीडियो बना लिया है। महिला शिक्षक के इस कृत्य से ग्रामीणों में खासे नाराज हैं। बताया जा रहा है कि प्रधान पाठक रेणु अवसरिया ने छात्रा से नाखून कटवाए थे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चन्द्राकर ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराई जायेगी। अब देखना है कि जांच के बाद जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी महिला शिक्षक पर किस तरह की कार्यवाही करते हैं।
Next Story