Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

फर्जी पुलिसकर्मी कवर्धा में गिरफ्तार, चोरी की स्कार्पियो में घूमता था नीली बत्ती लगाकर

आरोपी पर पहले ही नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है। पढ़िए पूरी खबर-

फर्जी पुलिसकर्मी कवर्धा में गिरफ्तार, चोरी की स्कार्पियो में घूमता था नीली बत्ती लगाकर
X

कवर्धा। लॉकडाउन के दौरान अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। दरअसल कवर्धा पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहनकर घूमने वाले फर्जी पुलिसकर्मी को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी चोरी की स्कार्पियो में नीली बत्ती लगाकर घूम रहा था और खुद को एसडीएम का ड्राईवर बता रहा था।

यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां कोरबा निवासी रवि उर्फ धरमदास को पुलिस की वर्दी पहनकर ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कवर्धा में किराए के मकान में रह रहा था। जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले भी नौकरी लगाने के नाम पर लोगों को ठग चुका है। फ़िलहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

और पढ़ें
Next Story