Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

40 वर्षीय अविवाहित शिक्षिका से फेसबुक में की दोस्ती, जिस्मानी संबंध बनाकर करने लगा 10 लाख रुपए की डिमांड, उसके बाद...

40 वर्षीय अविवाहित शिक्षिका से शातिर युवक गौरव सिंह ने फेसबुक में फर्जी आईडी के जरिये दोस्ती कर ली. बाद में युवक ने शिक्षिका को प्रेमजाल में फांसकर जिस्मानी संबंध बना लिया. इसी दौरान युवक ने अश्लील फोटो खींच ली.

40 वर्षीय अविवाहित शिक्षिका से फेसबुक में की दोस्ती, जिस्मानी संबंध बनाकर करने लगा 10 लाख रुपए की डिमांड, उसके बाद...
X

संदीप करिहार, बिलासपुर. 40 वर्षीय अविवाहित शिक्षिका से शातिर युवक गौरव सिंह ने फेसबुक में फर्जी आईडी के जरिये दोस्ती कर ली. बाद में युवक ने शिक्षिका को प्रेमजाल में फांसकर जिस्मानी संबंध बना लिया. इसी दौरान युवक ने अश्लील फोटो खींच ली.

Image may contain: 1 person, standing

झूठे प्यार का सिलसिला सालभर तक चलता रहा. रिश्ते में खटास आते ही युवक ने शिक्षिका से ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. युवक ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की डिमांड करने लगा. शारीरिक प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग से परेशान शिक्षिका ने सकरी थाने में अपराध दर्ज करा दी.
अपराध पंजीबद्ध होते ही आरोपी युवक हेमंत टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक ने शिक्षिका को रिटायर्ड आर्मी कैप्टन होना बताया था. युवक मध्यप्रदेश के कटनी से बताया जा रहा है. पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक करने में जुट चुकी है.

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story