Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

गरियाबंद में फिर दिखा हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत

बुधवार देर शाम को लगभग 23 हाथियों को देखा गया है। पढ़िए पूरी खबर-

गरियाबंद में फिर दिखा हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत
X

गरियाबंद। जिले में फिर एक बार हाथियों का दल दिखा है। हाथियों के दल देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत का महौल है। फिलहाल ग्रामवासियों को जंगलों की ओर जाने पर पाबंदी लगाई गई है।

यह घटना छुरा विकासखण्ड के ग्राम जामली कुड़ेमा के जंगलों की है, जहां ग्रामीणों ने बुधवार देर शाम को लगभग 23 हाथियों को देखा। बहरहाल हाथियों ने अभी तक कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, फिर भी ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है।

इस मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक भट्ट ने बताया कि- 'लगभग 10 कर्मचारियों को भेजा गया है। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हाथियों का ये दल महासमुंद जिले के बताए जा रहा है, जो विचरण करते हुए यहां पहुंच गए हैं। फिलहाल ग्रामवासियों को जंगलों की ओर जाने पर पाबंदी लगाई गई है।'

और पढ़ें
Next Story