खबर का असर : अब नहीं कटेगा रसोइयों के वेतन से 200 रुपए
हरिभूमि के सहयोगी चैनल आईएनएच न्यूज़ की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. अब रसोइयों के वेतन से 200-200 रुपए नहीं काटे जाएंगे. पूर्व में जारी आदेश को अफसरों ने बदलकर संशोधित आदेश जारी किया है. पूर्व में जारी किए गए आदेश के मुताबिक रसोइयों के वेतन से 200-200 रुपए काटकर मुख्यमंत्री सहायता योजना में जमा किया जाना था. अब नया आदेश के मुताबिक रसोइयों के वेतन से 200 रुपए नहीं काटे जाएंगे.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 30 May 2020 11:18 AM GMT
रायपुर. हरिभूमि के सहयोगी चैनल आईएनएच न्यूज़ की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. अब रसोइयों के वेतन से 200-200 रुपए नहीं काटे जाएंगे. पूर्व में जारी आदेश को अफसरों ने बदलकर संशोधित आदेश जारी किया है. पूर्व में जारी किए गए आदेश के मुताबिक रसोइयों के वेतन से 200-200 रुपए काटकर मुख्यमंत्री सहायता योजना में जमा किया जाना था. अब नया आदेश के मुताबिक रसोइयों के वेतन से 200 रुपए नहीं काटे जाएंगे.
Next Story