30 मार्च तक बंद रहेगा दुर्ग-रायपुर रोड, 17 रातों में होगा गर्डर लांचिंग
दुर्ग-रायपुर मार्ग पर रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और सिर्फ यात्री वाहनों के लिए एनएच प्रबंधन ने मार्ग डायवर्ट किया है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। निर्माणाधीन ओवरब्रिज में चल रहे काम के कारण 17 दिनों के लिए हाइवे में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। दरअसल कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवरब्रिज में गर्डर लांचिंग का काम अगले 17 दिन तक चलेगा। इसके लिए आज शुक्रवार से 30 मार्च तक दुर्ग-रायपुर मार्ग पर रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और सिर्फ यात्री वाहनों के लिए एनएच प्रबंधन ने मार्ग डायवर्ट किया है।
बताया जा रहा है कि यात्री वाहन जैसे बस, टैक्सी, कार को सिरसा गेट चौक से डायवर्ट कर मोतीपुर मार्ग से अम्लेश्वर होते हुए रायपुर की ओर डायर्वट किया गया है। यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए दिये गए समय पर परिवहन न किया जाए और जरूरी हो तो सिरसा गेट से डायवर्ट रोड का ही प्रयोग करें।
इन जगहों पर रोका जाएगा वाहनों को
1. बाफना टोल प्लाजा - राजनांदगांव से आने वाले वाहनों को
2. गुरुद्वारा चौक - दुर्ग से आने वाले वाहनों को
3. मुर्गा चौक - प्लांट एवं सेक्टर एरिया से आने वाले वाहनों को
4. डबरापारा - हथखोज/छावनी से आने वाले वाहनों को
5. सिरसा गेट से उम्दा रोड - ट्रांसपोर्ट नगर से आने वाले वाहनों को
6. अहिवारा मोड़ - अहिवारा रोड से आने वाले वाहनों को
इन जगहों पर सभी माध्यम और भारी वाहनों को रोका जायेगा वहीं रायल खालसा में चरोदा से आने वाले सभी वाहनों को रोका जायेगा।