डीएसपी श्यामसुंदर और चार टीआई पीएचक्यू अटैच, गंभीर शिकायतों पर हुई कार्रवाई
शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी ने तत्काल संलग्नीकरण के आदेश जारी किए हैं, पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 12 April 2020 3:11 PM GMT
राजनांदगांव। डीजीपी डीएम अवस्थी ने चार थाना प्रभारियों को रायपुर अटैच करने का आदेश जारी किया है। चारों थाना प्रभारियों के खिलाफ गंभीर शिकायतें मिल रहीं थीं, जिसके बाद डीजीपी अवस्थी ने कार्रवाई करते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय रायपुर अटैच किया है।
जिन थाना प्रभारियों पर कार्रवाई की गई है] उनमें लक्ष्मण केंवट निरीक्षक थाना गातापार, केसरी साहू निरीक्षक थाना बाघनदी, रमाकांत तिवारी निरीक्षक थाना चिल्फी, बृजेश सिन्हा उपनिरीक्षक थाना कूकदूर शामिल हैं।
इसी के साथ डीजीपी डीएम अवस्थी ने उप पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव श्याम सुंदर शर्मा को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश पर्यंत पुलिस मुख्यालय रायपुर अटैच करने का आदेश जारी किया है।
Next Story