शराबी पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, बेटा गिरफ्तार
परिजनों का कहना है कि मृतक शराब के नशे में घर वालों को करता था परेशान। पढ़िए पूरी खबर-

X
AbhishekCreated On: 10 April 2020 12:38 PM GMT
पत्थलगांव। शराब के नशे में धुत पिता की बेटे ने ही लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। परिजनों का कहना है कि मृतक शराब के नशे में घर वालों को परेशान करता था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर पत्थलगांव पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
यह घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदागढ़ की है, जहां तपेश्वर पैंकरा शराब के नशे में धुत होकर विवाद करने लगा अपनी छोटी बच्ची को मारना शुरु कर दिया। इसी दौरान मृतक के बेटे ने आवेश में आकर पास ही रखे बांस के डंडे से अपने पिता को पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पत्थलगांव टीआई संतलाल आयाम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Next Story