शराब दुकान खोलने के निर्णय पर पुनः विचार करने डॉ रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को लिखा ख़त
सरकार के शराब दुकान खोलने के निर्णय पर पुनः विचार करने के लिए पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को ख़त लिखा है. डॉ रमन सिंह ने ख़त में लिखा है कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अभी 14 अप्रैल तक सोशल डिस्टेंस जरूरी है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 3 April 2020 1:40 PM GMT
रायपुर. सरकार के शराब दुकान खोलने के निर्णय पर पुनः विचार करने के लिए पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को ख़त लिखा है. डॉ रमन सिंह ने ख़त में लिखा है कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अभी 14 अप्रैल तक सोशल डिस्टेंस जरूरी है.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस विभाग और स्वयंसेवी संगठनों के कोरोना से बचाव के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की है. डॉ रमन सिंह ने पत्र में लिखा है कि मैंने प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं, उद्योगपतियों और जनप्रतिनिधियों से सहायता कोष में राशि जमा करने का आग्रह किया है.
इसके साथ ही डॉ रमन सिंह ने अपने ख़त में P.M.K.K.K.Y. से DMF में जो फंड आया है उसकी 30 प्रतिशत की राशि से टेस्टिंग इक्यूपमेंट की व्यवस्था और उसके साथ ही स्वास्थ्य अधोसंरचना में खर्च करने की बात लिखी है.
Next Story