राजधानी में शुरू हुआ डोनेशन ऑन व्हील अभियान, एक फोन पर उपलब्ध होगा सप्ताह भर का राशन
एक फोन पर सप्ताहभर का राशन उपलब्ध कराया जाएगा. इंडोर स्टेडियम परिसर में भंडारण गृह बनाया गया है. निगम और जिला प्रशासन के सैकड़ो कर्मी जरूरतों के सामानों का पैकेट बनाने में जुटे हुए हैं.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 10 April 2020 12:02 PM GMT
रायपुर. राजधानी में डोनेशन ऑन व्हील अभियान शुरू हो गया है. डोनेशन ऑन व्हील अभियान के तहत हर जरूरतमंद तक खाना पहुंचेगा. जिला प्रशासन और निगम कर्मी दान के राशन का भंडारण कर रहे हैं. राशन भण्डारण के बाद अलग-अलग पैकेट बनाया जाएगा. उसके बाद सरकारी वाहन से जरूरतमंद तक राशन पहुँचाया जाएगा.
एक फोन पर सप्ताहभर का राशन उपलब्ध कराया जाएगा. इंडोर स्टेडियम परिसर में भंडारण गृह बनाया गया है. निगम और जिला प्रशासन के सैकड़ो कर्मी जरूरतों के सामानों का पैकेट बनाने में जुटे हुए हैं.
Next Story