राजधानी में डॉक्टर की हत्या, चार बदमाशों ने चाकू गोद डाला
सीसीटीवी में कैद हो गए हैं आरोपी, हिरासत में लेने की कोशिश कर रही है पुलिस, पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 12 March 2020 4:30 PM GMT
रायपुर। राजधानी के भाठागांव इलाके में एक डॉक्टर की बदमाशों ने हत्या कर दी है। बदमाशों ने क्लीनिक में घूसकर डॉ. जीवन जलछत्री पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया और जान ले ली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे चार युवकों पर पुलिस को संदेह है, क्योंकि वे घटना के वक्त क्लीनिक की तरफ जाते हुए और उधर से लौटते हुए दिख रहे हैं।
घटना की खबर जंगल में लगी आग की तरह राजधानी में फैल गई है। मृतक भाठागांव में चौक में एक क्लीनिक का संचालन करता था। उसी क्लीनिक में घूसकर बदमाशों ने हत्या की है।
मौके पर जमा भीड़ बाद में थाने तक भी पहुंच गई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ को हटाया।
Next Story