हरीश कवासी ने सीएम भूपेश बघेल को लिखा पत्र, कोर्ट से दोषमुक्त आदिवासियों को रिहा करने की मांग
बता दें कि कई आदिवासी कई सालों से नक्सल मामले में जेल में बंद किए गए थे. जिन्हें कोर्ट ने दोषमुक्त किया है. मगर अब तक रिहाई नहीं हुई है. हरीश कवासी ने पत्र में आगे लिखा है कि कोविड-19 का संक्रमण चिंताजनक जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों के लिए भी बेहद खतरनाक है.

X
सुकमा. कोरोना वायरस के चलते जेल में बंद आदिवासियों को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बेटे व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. हरीश कवासी ने जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को जल्द रिहा करने की मांग की है. हरीश कवासी ने पत्र में लिखा है कि पूरा विश्व कोरोना के संक्रमण से घिरा हुआ है. ऐसे में जेल में बंद निर्दोष आदिवासी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं.
बता दें कि कई आदिवासी कई सालों से नक्सल मामले में जेल में बंद किए गए थे. जिन्हें कोर्ट ने दोषमुक्त किया है. मगर अब तक रिहाई नहीं हुई है. हरीश कवासी ने पत्र में आगे लिखा है कि कोविड-19 का संक्रमण चिंताजनक जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों के लिए भी बेहद खतरनाक है.
Next Story