छत्तीसगढ़ में ब्रांडेड शराब खपाने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा, गैंग के 2 सदस्य समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
बीते दिनों पुलिस को अहम क्लू मिले और पुलिस ने रायपुर के टाटीबंध इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया और उसी की निशानदेही पर हरियाणा के पलवल से एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई. दोनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने रायपुर के चार युवकों को दबोचा है. आरोपियों ने कबूल किया है कि वे बीते कई महीने से अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हुए थे और अब तक लाखों की शराब छत्तीसगढ़ में खफा चुके हैं.

रायपुर. राजधानी पुलिस ने हरियाणा की अवैध शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने वाले अंतरराज्यीय गैंग का का खुलासा किया है. अंतरराज्यीय गैंग के दो सदस्यों के साथ रायपुर के 4 युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 48 पेटी प्रीमियम ब्रांड की अंग्रेजी शराब और दो इंपोर्टेड कार के अलावा 3 दोपहिया वाहन भी जब्त की गई है.
पुलिस ने सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बीते दिनों टिकरापारा और मुजगहन इलाके में शराब की बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी थी. इसी के बाद से पुलिस लगातार इस गैंग के सरगना तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई थी.
बीते दिनों पुलिस को अहम क्लू मिले और पुलिस ने रायपुर के टाटीबंध इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया और उसी की निशानदेही पर हरियाणा के पलवल से एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई. दोनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने रायपुर के चार युवकों को दबोचा है. आरोपियों ने कबूल किया है कि वे बीते कई महीने से अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हुए थे और अब तक लाखों की शराब छत्तीसगढ़ में खफा चुके हैं.