Big News : विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव
उन्होंने कहा कि आसंदी के व्यवहार से विपक्ष दुखी है।पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है। विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े को अविश्वास प्रस्ताव पेश करने नेता प्रतिपक्ष समेत विपक्ष के सभी विधायक पहुंचे हैं।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा सत्र स्थगित करने पर कहा था कि आसंदी के व्यवहार से विपक्ष दुखी है। सदन की मान्य परंपराओं को तोड़कर कार्रवाई स्थगित की गई है।
बता दें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने 25 मार्च तक सभा स्थगित कर दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रश्नकाल को अपरिहार्य कारणों की वजह से स्थगित कर दिया गया हो।
Next Story