धमतरी : राहत शिविर से भागे 14 और मजदूर, सभी के खिलाफ केस दर्ज
हरियाणा और राजस्थान के 64 मजदूरों को यहां राहत सेंटर में रखा गया था। पढ़िए पूरी खबर-

X
AbhishekCreated On: 18 April 2020 8:59 AM GMT
धमतरी। कचना राहत शिविर से 14 और मजदूरों के भागने की खबर आ रही है। बता दें हरियाणा और राजस्थान के 64 मजदूरों को यहां राहत सेंटर में रखा गया था।
यह मामला बिरेझर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक कचना राहत शिविर से 14 मजदूर भाग गये। इस राहत शिविर से अब तक 30 मजदूर भाग चुके हैं। शिविर से भागने वाले सभी मजदूरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी के खिलाफ धारा 188 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
Next Story