पुलिस अफसरों व पुलिसकर्मियों के अटैचमेंट रद्द, सभी को तत्काल लौटने के आदेश
डीएम अवस्थी नए डीजीपी कार्य संभालने के साथ ही तुरंत एक्शन में आ गए हैं। शुक्रवार रात को ईओडब्ल्यू एसीबी अफसरों की बैठक के शनिवार को उन्होंने सख्त आदेश देते हुए सभी पुलिस स्टाफ व अफसरों के अटैचमेंट को खत्म कर तत्काल मूल विभाग में लौटने के आदेश जारी कर दिए हैं।

X
टीम डिजिटल / हरिभूमि रायपुरCreated On: 23 Dec 2018 10:45 AM GMT
डीएम अवस्थी नए डीजीपी कार्य संभालने के साथ ही तुरंत एक्शन में आ गए हैं। शुक्रवार रात को ईओडब्ल्यू एसीबी अफसरों की बैठक के शनिवार को उन्होंने सख्त आदेश देते हुए सभी पुलिस स्टाफ व अफसरों के अटैचमेंट को खत्म कर तत्काल मूल विभाग में लौटने के आदेश जारी कर दिए हैं।
डीजीपी ने कहा पुलिस मुख्यालय को जानकारी मिली है कि विभाग के मैदानी क्षेत्रों में पदस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को नियम विरूद्ध तरीके से विभिन्न स्थानों एवं अलग-अलग इकाईयों में संबद्ध किया गया है। जिससे प्रदेश में पुलिसिंग का कार्य प्रभावित हो रहा है।
इसलिए उन्होंने अपने आदेश में एसपी-आईजी को निर्देश दिया है कि मैदानी इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों व अफसरों के नियम विरुद्ध अलग-अलग जगह पर हुए अटैचमेंट को तत्काल प्रभाव से खत्म किया जाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story